हरियाणा: धागा फैक्टरी में लगी आग, कर्मचारियों ने फायर की सेफ्टी सिलिंडर से आग बुझाने की कोशिश

पानीपत में पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित धागे की फैक्टरी में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मशीन की चिंगारी से आग लग गई। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सिलिंडर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ती चली गई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की एक के बाद एक कुल 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

फैक्टरी के मालिक अमित जिंदल ने बताया कि उसकी जिंदल यार्न के नाम से धागा बनाने की फैक्टरी है। फैक्टरी में सुबह कर्मचारी काम कर रहे थे। करीब 11 बजे रैग मशीन से चिंगारी निकली, जिसकी वजह से कच्चे माल में आग लग गई। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को कॉल कर सूचना दी। आग लगने से कितना नुकसान हुआ अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

बाहर से मंगवाई गईं गाड़ियां

दमकल विभाग की चार गाड़ियां मुख्य ऑफिस से आग बुझाने में जुटी हुई थी। आग की बढ़तीं लपटें देखकर दो गाड़ियां एनएफएल और दो गाड़ियां लाल बत्ती ऑफिस से मंगाई गई। 

तोड़नी पड़ी बिल्डिंग की दीवार

आग इस तरह भयानक रूप ले चुकी है कि दमकल कर्मियों को अंदर जाने का मौका तक नहीं मिल रहा है। इसी वजह आसपास की फैक्टरियों की बिल्डिंग पर चढ़कर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है, इसके अलावा फैक्टरी की दो दीवारों को भी तोड़ा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here