हरियाणा: रोहतक के मकान में लगी आग

हरियाणा में रोहतक के गांव मदीना में रात को एक मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इस घटना में मां-बाप के साए से महरूम 6 बेटियों का आशियाना जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना उस समय हुई, जब बहने अपने परिचित की शादी में शामिल होने के लिए गई हुई थीं। सूचना पाकर महम के विधायक बलराज कुंडू भी पहुंच गए। उन्होंने उन्हें गोद लेने और 5 लाख की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

गांव मदीना निवासी अनू ने बताया कि वे 6 बहने हैं। उनकी मां शकुंतला और पिता कर्मबीर की करीब एक साल पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं बड़ी बहन मंजू और अंजू की शादी हो रखी है। अब वे चार बहनें (अनू, संजू, इंदू, अमृता) अकेले ही इस घर में रहती हैं। गुरुवार को चारों बहने शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई हुई थी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग
उसी दौरान पड़ोसियों के पास उनका फोन आया कि मकान में आग लग गई है। पड़ोसियों ने ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेज होने के कारण सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।

मौके पर पहुंचे विधायक कुंडू
घटना की सूचना मिलते ही महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने चारों बहनों को गोद लेने का आश्वासन दिया और कहा चोरों बहनों की पढ़ाई और शादी का खर्च वे उठाएंगे। साथ ही 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद व 5 हजार रुपए प्रतिमाह सहायता करने का आश्वासन दिया। वहीं अधिकारियों से भी परिवार की मदद करने के लिए कहा।

दस्तावेज और पुस्तकें भी जली
बता दें कि 6 बहनों में से मंजू व अंजू की शादी हो चुकी है। वहीं अनू व संजू बीए द्वितीय वर्ष में है। इंदू 12वीं कक्षा में तथा अमृता 7वीं कक्षा में पढ़ती है। आगजनी के कारण उनके दस्तावेज व सभी पुस्तकें भी जलकर राख हो गई। इंदू ने कहा कि उसको पढ़ाई के लिए मिला टैबलेट भी आग की भेंट चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here