मणिपुर से छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए हरियाणा सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम

मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से फंसे हरियाणा के छात्रों को वापस लाने में हरियाणा सरकार जुटी है। प्रदेश सरकार ने पुख्ता इंतजाम भी कर लिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल मणिपुर की हर स्थिति का अपडेट भी ले रहे हैं। इस बीच हरियाणा के पांच छात्रों का एक समूह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात यह सभी छात्र दिल्ली पहुंच जाएंगे। महेंद्रगढ़ के कमलकांत, जींद की रितु, पलवल की शिवानी, सिरसा की नेहा रानी और रोहतक के सागर कुंडू को मणिपुर से अगरतला लाया गया है। 

उधर, सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि छात्रों को जल्द से जल्द लाने की पूरी व्यवस्था करें। सरकार ने छात्रों की सूची तैयार कर ली है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 16 छात्र मणिपुर में विभिन्न संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनकी इच्छानुसार उन्हें वापस लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। 16 छात्रों के अलावा अगर कोई अन्य छात्र की भी सूचना प्राप्त होती है तो उन्हें भी सकुशल वापस लाया जाएगा।

सभी छात्र सुरक्षित, मिल रही हर सुविधा
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और मुख्य सचिव के साथ निरंतर संपर्क में हैं और हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। मणिपुर के मुख्य सचिव ने बताया है कि वहां हरियाणा के सभी छात्र सुरक्षित हैं और उन्हें हर सुविधा प्रदान की जा रही है। किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा के पांच छात्र एनआईटी, आठ छात्र आईआईआईटी और तीन छात्र एनएसयू (मणिपुर) में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here