हरियाणा: भूना में भारी जलभराव, परेशान लोगों ने किया रोड जाम

भूना में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। लोगों ने बस स्टैंड के बाहर रोड जाम करके प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पाकर फतेहाबाद से पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार और जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन तरुण गर्ग को भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई। 

लोगों ने कहा कि शनिवार को तेज बारिश हुई। करीब 160 एमएम बरसात के बाद भारी जलभराव हो गया था, लेकिन सोमवार सुबह तक भी पानी की निकासी नहीं हुई है। हालात ऐसे हैं कि बाजार के मुख्य रास्तों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इस दौरान लोगों के बीच पहुंचे जजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिवाच के सामने भी लोगों ने रोष जाहिर किया।

नगरपालिका भूना के प्रधान प्रतिनिधि पंकज पसरीजा, दुकानदार सुरेश कुमार, दलबीर सिंह, विकास कुमार, नरेश कुमार, रामप्रसाद, लालचंद, दिलबाग सिंह आदि ने बताया कि शनिवार को सुबह से लेकर रात तक बारिश चलती रही। इस कारण भूना में भारी जलभराव हो गया है। भूना के बीडीपीओ कार्यालय में तो मेज-कुर्सियां तक पानी में डूब गई। बस स्टैंड, पशु अस्पताल सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी बारिश का पानी भरा हुआ है। तीन दिन से बाजार में काम ठप हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पानी की निकासी के लिए बेहतर प्रबंध नहीं किए हैं, इस कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका प्रशासन के प्रति लोगों में सबसे अधिक नारेबाजी रही।

भूना में जाम लगा रहे लोगों को समझाया गया है कि प्रशासन पानी की निकासी के काम में लगा हुआ है। नगरपालिका व जनस्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं। – राजेश कुमार, एसडीएम, फतेहाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here