हरियाणा: पानीपत में किडनैप 2 साल की बच्ची को छुड़वाया

हरियाणा में पानीपत में 2 साल की बच्ची को अपहरण कर ले जा रहे एक आरोपी पर संदेह होने पर एक युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की डायल 112 गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को सकुशल बरामद किया।

जिसके बाद बच्ची को उसके परिजनों के पास ले जाया गया। जहां पूछताछ के बाद बच्ची उनके हवाले कर दी गई। साथ ही आरोपी के खिलाफ चांदनीबाग थाना में अपहरण का केस दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

राजीव कॉलोनी में रहता है किराए के कमरे में
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में सिपाही संदीप ने बताया कि वह ERV 0540 पर तैनात है। 19 अप्रैल को कंट्रोल रूम से एक कॉल प्राप्त हुई कि एक गुमशुदा बच्चा यहां पर है, जिसकी उम्र करीब 2 साल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जहां मौके पर सूचना देने वाला मंजीत मिला। जिसने मौके पर एक लाल कमीज पहने हुए एक युवक को बच्ची के साथ हैंड ओवर किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद जसीम निवासी शिकारपुर महमाडिया, जिला पूर्णिया बिहार हाल राजीव कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई।

बच्ची ने बताया था ये मेरा पिता नहीं है
उसके साथ मिली बच्ची से पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि यह मेरा पिता नहीं है। जिसके बाद मोहम्मद जसीम ने बताया कि वह इस लड़की को घोसली मोहल्ला सेक्टर 11, हुड्‌डा से उठाकर लाया है। बच्ची ने अपना नाम जन्नत बताया। इसके बाद पुलिस बच्ची और आरोपी को सेक्टर 11 घौसली मोहल्ला लेकर पहुंची। जहां लड़की की मां सलमा मिली। जिसने अपनी लड़की को देखकर बताया कि बेटी का नाम जन्नत है। जिसे आरोपी अपहरण कर ले गया था। वे जन्नत को काफी जगहों पर तलाश कर रहे थे।

बच्ची रोई तो बाहरी क्षेत्र में ले गया
ASP मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह बुधवार को घौसली मोहल्ले में मस्जिद में गया हुआ था। मस्जिद से वापस अपने किराए के कमरे पर जा रहा था तो उसको घौसली मोहल्ले में गली में बच्ची अकेले खड़ी दिखाई दी।

आरोपी को बच्ची सुंदर लगी तो वह बच्ची को उठाकर ले अपने साथ ले गया। बच्ची रोने लगी तो आरोपी बच्ची को चुप कराने के लिए शहर के बाहरी एरिया में ले गया। लेकिन बच्ची लगातार रोती रही।

आरोपी मोहम्मद जसीम (33) ने बताया वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे है। तीनों बच्चे अपनी मां के पास बिहार के पूर्णिया जिला के गांव शिकारपुर में रहते है। आरोपी मोहम्मद जसीम पानीपत की मेहनत मजदूरी करते हुए राजीव कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here