हरियाणा: अग्निपथ योजना का विरोध, तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। तीसरे दिन भी हरियाणा में प्रदर्शन हुए। शुक्रवार सुबह नारनौल में युवाओं ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने दो छात्र नेता सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नारनौल में डीसी एसपी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

झज्जर में अग्निपथ को लेकर युवाओं ने छिकारा चौक पर जाम लगा दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हिसार में युवा लघु सचिवालय के बाहर डटे हुए हैं। कई सालों से सेना की तैयारी कर रहे युवकों ने महम गोहाना स्टेट हाईवे को लाखनमाजरा खंड के गांव बैंसी के बस अड्डे पर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे के बाद लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह, सीआईडी इंचार्ज प्रवेश व बैंसी के सरपंच कृष्ण लाल छाबड़ा ने युवकों को समझाकर जाम खुलवाया।

सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ पानीपत के सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए। पानीपत जीटी रोड पर प्रदर्शन करते हुए सचिवालय में युवाओं ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम ज्ञापन
सौंपा और अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की। युवाओं ने कहा कि चार साल नौकरी करने के बाद अपराधी बनेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर योजना को रद्द नहीं किया गया तो पूरा भारत जाम किया जाएगा। 

रोहतक में फूंका सरकार का पुतला, किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठे  

रोहतक में अग्निपथ योजना के विरोध में एमडीयू के गेट नंबर 2 के बाहर नवीन जयहिंद व किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए रोड जाम किया। रोहतक में भाजपा मुख्यालय के बाहर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, मनीषा, सतीश चेयरमैन, ममता कादियान, योगेश हुड्डा, विजेंद्र हुड्डा और मोनिका भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। 

जींद में रेल ट्रैक जाम

जींद में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में रोष बना हुआ है। नरवाना में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। जींद दिल्ली बठिंडा ट्रैक जाम कर युवा ट्रैक पर बैठ गए हैं। वहीं युवा बस स्टैंड की तरफ भी कूच कर रहे हैं भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जींद में युवाओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, जिसमें एक पुलिस कर्मचारी घायल हो गया।

रतिया में रोड जाम

केंद्र सरकार की सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के विरोध में रतिया में छात्र संगठनों ने रोष मार्च निकालते हुए संजय गांधी चौक पर रोड जाम कर दिया। जाम लगा रहे रवि रतिया, निर्भय सिंह, लखविंदर, सुखविंदर सोनी, गौरव सोनी, प्रेम सोनी, शंटी, अमन मोगा, सुदीप सहनाल, निशान महमडा सहित अन्य छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती को लेकर जिस तरह से अग्निपथ योजना लेकर आई है, वह देश की सुरक्षा और युवाओं के लिए पूरी तरह से घातक है। 

जाम लगा रहे युवाओं ने कहा कि उन्होंने सेना की भर्ती को लेकर आवेदन किया हुआ है और उनका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी हो गया है, लेकिन उनकी लिखित परीक्षा बाकी है। परीक्षा पास करने को लेकर सब छात्रों ने विभिन्न विभिन्न अकेडमी में हजारों रुपये खर्च करके एडमिशन लिया हुआ है ताकि सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर सके।  मगर केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है। 

उन्होंने कहा कि 17 साल की उम्र में भर्ती के बाद जवान बिना पेंशन के 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाएगा लेकिन उसके बाद उक्त युवक क्या करेगा। इसके लिए सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई, जिसको लेकर क्षेत्र के युवाओं में केंद्र सरकार की इस योजना के प्रति भारी रोष है। जाम लगा रहे छात्रों ने कहा कि जब तक क्षेत्र का प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी या रतिया विधायक मौके पर आकर उनकी बात को प्रदेश और केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन नहीं देते तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे।

कैथल में जाम, सतनाली में वाहनों पर पथराव

अग्निपथ योजना के विरुद्ध कैथल में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने करीब एक घंटे तक पिहोवा चौक पर जाम लगाया। इसके बाद लघु सचिवालय में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। वहीं महेंद्रगढ़ क्षेत्र के कनीना व सतनाली में युवा अग्निपथ के विरोध में उतर आए। सतनाली क्षेत्र में युवाओं ने वाहनों पर पथराव किया वहीं कनीना में जाम लगा दिया। 

सिरसा में प्रदर्शन-नारेबाजी 

सिरसा में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने रोष प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह युवक बाल भवन में एकत्रित हुए और फिर बस अड्डे पहुंचे। यहां नारेबाजी कर युवाओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद हुए प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय परिसर पहुंचे और धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम जयवीर यादव मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और इस नीति को रद्द करने की मांग रखी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदीप पिलानिया ने कहा कि अग्निपथ नीति सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए नुकसानदायक है क्योंकि 4 साल की नौकरी करने के बाद युवा बेरोजगार होगा और आर्मी में काम करने के बाद व्यक्ति की मानसिकता बदल जाती है। वह अन्य कार्य नहीं कर पाता।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here