हरियाणा: कल से बारिश के आसार, गर्मी से मिली राहत

भीषण गर्मी ने शनिवार को लोगों को परेशान कर दिया। सुबह से ही तेज धूप और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। दिन का तापमान भी रिकार्ड 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने से शनिवार इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। मौसम विभाग ने हीट-वेव का अलर्ट जारी करने के साथ ही लोगों से दिनभर भरपूर मात्रा में पानी और तरल पेय पदार्थ लेने का आह्वान किया है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी दिनभर गर्मी का सामना करना होगा। उसके बाद सोमवार-मंगलवार को मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। धूलभरी आंधी व हल्की बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है।

शनिवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। भीषण गर्मी से लोग सुबह से ही पसीना-पसीना हो गए। दिनभर गर्मी ने परेशानी का सामना करना पड़ा। इस सीजन में पहली बार तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार गया है। यह 14 मई का छह साल का सर्वाधिक तापमान रिकार्ड किया गया। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचकर पांच साल में सर्वाधिक स्तर पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here