हरियाणा: गृह मंत्री विज की मर्सडीज कार का शॉकर टूटा, बाल-बाल बची जान

केएमपी पर हरियाणा प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज ई-200 का शॉक एब्जॉर्बर टूट गया और वह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। गनीमत रही कि शॉकर टूटते ही जैसे ही आवाज हुई और गाड़ी अचानक नीचे बैठी तो चालक ने स्पीड कम कर दी। ऐसे में चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज भाजपा की संगठनात्मक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए रविवार को गुरुग्राम थे। बैठक के बाद जब वे वापस अंबाला के लिए लौट रहे थे तो केएमपी पर उनकी गाड़ी मर्सिडीज बेंज ई-200 का अचानक शॉक एब्जॉर्बर टूट गया। शॉक एब्जॉर्बर टूटते ही गाड़ी नीचे बैठ गई और चालक ने आवाज सुनकर गाड़ी की स्पीड कम कर दी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस हादसे में गृहमंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार की जांच में पता चला कि अगला शॉकर दो हिस्सों में टूटा था। ऐसे में अगर कार तेज होती तो पलटने का खतरा था। गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत दूसरी गाड़ी से हरियाणा भवन पहुंचाया। इसके बाद गृह मंत्री सुरक्षित अंबाला कैंट अपने घर पहुंचे।

ट्वीट करके दी जानकारी
गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। जिसमें कहा कि वे इस हादसे में चमत्कारी तरीके से बचे हैं। गृह मंत्री ने ट्वीट करके बताया कि हादसा गुरुग्राम के केएमपी हाईवे पर हुआ। वह गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे। कार की रफ्तार धीमी होने के कारण वे बच गए।

पहले भी हुआ था हादसा
गृहमंत्री अनिल विज पहले भी इसी तरह के हादसे के शिकार हुए थे। वह हादसा 13 मार्च 2021 को दिल्ली के एम्स अस्पताल के पास हुआ था। उस समय मंत्री विज एम्स में चेकअप कराने गए थे। चेकअप करवाने के बाद वह हरियाणा भवन जा रहे थे कि एम्स के गेट के निकट ही अचानक ब्रेक लगने से हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here