हरियाणा: त्रिलोकपुर से माथा टेककर लौट रहे भक्तों की टाटा ऐस पेड़ से टकराई, 18 घायल

हरियाणा के अंबाला के बराड़ा क्षेत्र में अधोई गांव के निकट शाहबाद रोड पर श्रद्धालुओं से भरी एक टाटा एस गाड़ी का अचानक टायर फटने पर वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी सवार करीब 18 श्रद्धालु चोटिल हो गए। बताया जाता है कि वह हिमाचल प्रदेश के त्रिलोकपुर में माथा टेकने के बाद वापस कैथल के सांगण गांव जा रहे थे। घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए बराड़ा सीएचसी ले जाया गया।

घायलों में से मोहित (20 वर्षीय), अनीता (34 वर्षीय), शीला (65 वर्षीय), महाबीर (42 वर्षीय), निशा (17 वर्षीय) को एमएम अस्पताल मुलाना में रेफर कर दिया था। वहीं मंयक (10 वर्षीय), लक्ष्मी (50 वर्षीय), रेखा (30 वर्षीय), सोनिया (35 वर्षीय), विनोद (30 वर्षीय), सुषमा (25 वर्षीय), रामलाल (68 वर्षीय), मोनिका (15 वर्षीय), मेनपाल (36 वर्षीय) व अन्य बराड़ा सीएचसी में उपचाराधीन हैं। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। सूचना पाकर बराड़ा थाना प्रभारी गुलशन, सतीश कुमार, हवलदार कंवलजीत सिंह, संजीव कुमार मौके पर पहुंचे।

हादसे में घायलों को सीएचसी बराड़ा में दाखिल कर लिया है और वो उपचाराधीन है। कुछ घायलों को एमएम अस्पताल मुलाना में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास भेज गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। -डॉ. बीरबल, सीएचसी बराड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here