हरियाणा: झज्जर में सड़क दुर्घटना में दो युवको की मृत्यु एक घायल

हरियाणा के झज्जर में नेशनल हाईवे 71 पर गुढ़ा गांव के पास एक ट्रक ने सड़क पर खड़े ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। घालयों को राहगीरों की मदद से सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए हैं।

जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र कर्ण सिंह निवासी शिव कॉलोनी रोहतक ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वे रंग पेंट का काम करते हैं। वह प्रवीन पुत्र धर्मबीर, कुलदीप पुत्र चंद्रभान निवासी शिव कॉलोनी रोहतक और बिजेंद्र उर्फ सोनू पुत्र ओम जगदिश निवासी खिड़वाली प्रवीन की ऑटो 3 फरवरी को रंग पेंट का काम करने के लिए गांव राढ़ीवास जिला नुंह गए थे।

रात को काम करके जब वापस आ रहे थे तो ऑटो को प्रवीन चला रहा था। जब वे रात करीब 1:30 बजे गांव गुढ़ा से आगे रोहतक-झज्जर रोड पर पहुंचे तो उन्होंने लघुशंका करने के लिए ऑटो को रोड के साइड में रोक दिया था और वह लघुशंका करने के लिए साइड मे चला गया और बाकी सभी ऑटो में बैठे थे और जब वापस आया तो झज्जर की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और पीछे से ऑटो में सिधी टक्कर मारी।

टक्कर लगने के कारण ऑटो में सवार प्रवीन व बिजेंद्र उर्फ सोनु को काफी चोटे लगी व कुलदीप घायल हो गया। घायल अवस्था में राहगीरों की मदद से तीनों को अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

घटना में घायल प्रविन को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर प्रविन ने भी दम तोड़ दिया। ट्रक चालक मौका पाकर भागने में कामयब हो गया। पुलिस ने राहुल के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – शेर सिंह, थाना प्रभारी, दुजाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here