हरियाणा: अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई, हादसे से परिवार की खुशियां मातम में बदली

यमुनानगर के जगाधरी-बिलासपुर स्टेट हाईवे पर गांव चंगनौली में पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में कार चला रहा गांव पीरूवाला निवासी 21 वर्षीय राहुल और उसका रिश्तेदार दीपक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। रविवार को ही राहुल के चाचा के लड़के रोहित की बरात जानी थी। इस हादसे से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सुबह शव का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद कुछ रिश्तेदार बरात लेकर दुल्हन लेने के लिए रवाना हुए। 

राहुल के चचेरे भाई रोहित की रविवार को शादी होनी थी। शनिवार को घर में मंडा का कार्यक्रम था। जिसमें काफी संख्या में मेहमान आए हुए थे। सभी रविवार सुबह बारात ले जाने की तैयारियों में जुटे थे। राहुल अपने रिश्तेदार गांव मछरौली निवासी दीपक के साथ कार लेकर चला गया। वह घर कह कर गया था कि सुबह बारात में जाने के लिए कार को वाश कराने जा रहा है। देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे। बाद में पता चला कि गांव से ही कुछ दूरी पर चंगनौली में नए पेट्रोल पंप के पास उनकी कार बिजली के पोल से टकरा गई है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल टूट कर खेत में जा गिरा। कार भी टक्कर के बाद खेत में उतर गई। इसी टक्कर में दूसरा पोल टूट कर कार के ऊपर गिर गया। हादसे में कार चला रहा राहुल व दीपक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। थाना बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। थाना बिलासपुर प्रभारी बलबीर सिंह का कहना है कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई है।

पहले घर से उठी अर्थी, फिर रवाना हुई बरात

राहुल की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची तो पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। रातभर रोहित की बरात ले जाने या न ले जाने को लेकर बात होती रही। इसके बाद गांव के मौजिज लोगों व रिश्तेदारों ने सुझाव दिया कि बरात में केवल कुछ लोग ही जाएंगे। बरात ले जाने से पहले राहुल के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस पर पुलिस ने रविवार सुबह जल्दी ही शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद बरात रवाना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here