हरियाणा : हिसार जाट कॉलेज का गेट बंद कर हंगामा

हरियाणा के हिसार के CRM जाट कॉलेज में छात्र-छात्राओं का नाम कटने और महिला गेस्ट टीचर से बदसलूकी करने पर स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। इस दौरान स्टूडेंट्स कॉलेज के अंदर मेन गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ विद्यार्थियों की बहस हो गई। स्टूडेंट्स ने गेट खोलने से मना किया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर धरना समाप्त कराया गया।

इस दौरान पुलिस ने कुछ विद्यार्थियों को पकड़ लिया। मामला शांत होने के बाद पकड़े हुए विद्यार्थियों को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया।

बिना नोटिस दिए काट दिए विद्यार्थियों के नाम
मिली जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं का कॉलेज से नाम काटे जाने के विरोध में आज जाट शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए स्टूडेंट्स इकट्‌ठा हुए थे। छात्रों के अनुसार करीब 2 हजार विद्यार्थियों की हाजिरी कम होने का हवाला देते हुए नाम काट दिए गए हैं। छात्रों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए ही विद्यार्थियों के नाम काट दिए हैं।

प्रिंसिपल पर टीचर और छात्रों से दुर्व्यवहार का आरोप
वहीं, छात्रों ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल द्वारा टीचर व छात्रों के प्रति लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जिस कारण से छात्रों में काफी रोष है। प्रिंसिपल द्वारा दुर्व्यवहार व कॉलेज से करीब 2 हजार विद्यार्थियों के नाम काटे जाने को लेकर ISO, JSO व अन्य सामाजिक संगठन मिलकर जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान को ज्ञापन देने के लिए आए थे, लेकिन हंगामा होने पर छात्र-छात्राएं पदाधिकारियों को ज्ञापन नही दे पाए।

2 घंटे तक चला हंगामा
जाट कॉलेज में करीब 2-3 घंटों तक छात्र हुड़दंगबाजी करते रहे। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। कॉलेज के बिगड़ते हालातों को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। इस दौरान छात्रों पर लाठी चार्ज कर मामले शांत कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here