हरियाणा: फतेहाबाद में छात्रों को लेकर जा रही वैन डिवाइडर पर चढ़ी

फतेहाबाद के ठाकर बस्ती स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में शहर व आसपास के क्षेत्र से छात्रों को लेकर आ रही टाटा एस वैन का सिरसा रोड पर अचानक एक्सल टूट गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के दौरान वैन में सवार छात्राएं घबरा गईं और जोर-जोर से रोने लगीं। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और छात्राओं को बाहर निकाला। 

गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और इस दौरान कोई बड़ा वाहन पीछे से नहीं आ रहा था। हादसे के बाद कोचिंग सेंटर से आए लोग छात्रों को लेकर चले गए। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ठाकर बस्ती में एक निजी कोचिंग सेंटर खुला है।

बताया जा रहा है कि यहां पर शहर व आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। विद्यार्थियों को लाने व छोड़ने के लिए टाटा एस वैन लगा रखी है। बुधवार सुबह शहर व आसपास क्षेत्र से विद्यार्थी कोचिंग सेंटर में पढ़ने आ रहे थे। शहर के सिरसा रोड पर सेंट्रल बैंक वाली गली के सामने अचानक गाड़ी का ऐक्सल टूट गया। इसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर बंद हो गई।

स्कूल वैन संचालक भी नहीं कर रहे नियम पूरे
जिले में करीब 950 स्कूल वैन रजिस्टर्ड हैं। अधिकतर स्कूल वैन नियमों को पूरा नहीं कर रही हैं। वैन में क्षमता से ज्यादा छात्रों को बिठाया जा रहा है। इसके अलावा कई वैन पर स्कूल के नाम तक अंकित नहीं है। ये ही नहीं बिना परिचालक ही स्कूल वैन को चलाया जा रहा है।

कोचिंग सेंटर ठाकर बस्ती में है और वैन आसपास के छात्रों को लेकर सेंटर आ रही थी। अचानक वैन का एक्सल टूट गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाडर पर चढ़ गई। – मुकेश कुमार, कोचिंग संचालक

रोजाना चालान किए जा रहे हैं: एसएचओ
स्कूल बसों को लेकर सख्ती की जा रही है और जो नियमों का पालन नहीं कर रहा है। उनके चालान किए जा रहे हैं। स्कूल संचालकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह नियमों के अनुसार ही बसों का संचालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here