हाथरस: किसान अमरीश हत्याकांड का आरोपी गौरव शर्मा मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में बीते 1 मार्च को हुए चर्चित किसान हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया. किसान अमरीश शर्मा की हत्या के बाद आरोपी गौरव शर्मा फरार था. पुलिस ने गौरव शर्मा पर एक लाख रुपये का इनामी घोषित कर रखा था. पुलिस के मुताबिक गौरव शर्मा अपने साथी के साथ मुठभेड़ में धरा गया है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गौरव शर्मा के उसके पैरों में गोली लगी है. वहीं 40 हजार रुपये का ईनामी उसका साथी भी पुलिस ने दबोच लिया.

हाथरस के SP विनीत जायसवाल थाना सासनी पुलिस और SOG से मुठभेड़ में एक 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश गौरव शर्मा गोली लगने से घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1 मार्च को ग्राम नौजरपुर में गौरव शर्मा और उसके साथियों ने अम्बरीश शर्मा नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

SP विनीत जायसवाल ने बताया कि, इसके कब्जे से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गौरव शर्मा के साथी सोनू तोमर को भी गोली लगी है. जो मध्य प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर जिलों से हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. उसे भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

CM योगी ने दिए थे जांच के आदेश

हाथरस में छेड़खानी के आरोपी के लड़की के पिता की हत्या करने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम ने अधिकारियों को मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने और इस मामले में सभी आरोपियों पर NSA लगाने के भी आदेश दिए थे. आरोपी के खिलाफ पिता ने बेटी को छेड़ने की शिकायत की थी जिसके बाद इन आरोपियों ने मिलकर पिता को ही गोलियों से भून डाला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here