स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया कि कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन

देश में दिन पर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. रोजाना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि बीते कुछ महीने से राज्य और केंद्र की सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है. 7 जनवरी को WHO ने सूचना दी मिली थी कि चीन में कोरोना का केस मिला है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 5-6 मिलियन मौतों की बात कही गई थी. 135 करोड़ के इस देश में हम रोजाना 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं. हमसे ज्यादा कुल 5 करोड़ टेस्ट अभी तक अमेरिका ने किए हैं. हम जल्द ही अमेरिका को टेस्टिंग के मामले में पीछे छोड़ देंगे. 

डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना मामले में सरकार ने बिल्कुल भी देर नहीं की. उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को WHO ने कोरोना वायरस का जिक्र किया और हमने 8 जनवरी से बैठकें शुरू कर दी. इतिहास इस बात को लेकर पीएम मोदी को याद करेगा कि कैसे लगातार 8 महीने तक उन्होंने कोरोना को लेकर हर एक्शन पर नजर रखी और उन्होंने सबकी सलाह ली.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि कोरोना महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं जिसके कारण संक्रमण से मृत्यु दर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम हैं. डॉ हर्षवर्धन ने सदन में ‘कोविड महामारी और सरकार के कदम’ पर एक वक्तव्य देते हुए कहा कि सरकार इस महामारी का रणनीतिक तरीके से मुकाबला कर रही है और अभी तक सफल रही है. सरकार को कोविड-19 के नये मामले और इससे होने वाली मौतों पर रोक लगाने में सफलता मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here