सपना चौधरी प्रकरण में सुनवाई टली, अब 18 अक्तूबर को होगी

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ चल रहे परिवाद में बुधवार को भी मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने जांच आख्या प्रस्तुत नहीं की। जिसकी वजह से सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस मामले में 18 अक्तूबर को सुनवाई होगी।

मझोला के लाइन पार निवासी डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अदालत में परिवाद दाखिल कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से 11 जून 2019 को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया था। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले की सुनवाई अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट दानवीर सिंह की अदालत में की जा रही है। 

इस मामले में पिछली तारीख पर अदालत ने सिविल लाइंस थाने की पुलिस को आदेश दिया था कि पूरे मामले की जांच कर आख्या पेश करें। बुधवार को सिविल लाइंस थाने की पुलिस की ओर से कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई। अदालत ने दोबारा सिविल लाइंस थाना प्रभारी को पूरे मामले  की जांच कर आख्या 18 अक्तूबर तक अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here