हाईकोर्ट में आज होगी हाथरस के पीडि़त परिवार की सुनवाई, कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ रवाना

लखनऊ. हाथरस में दलित लड़की की कथित रूप से बलात्कार के बाद हुई मौत के मामले में पीडि़त परिवार को आज कड़ी सुरक्षा के बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के समक्ष पेश किया जायेगा.

हाथरस कांड की अहम सुनवाई आज सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में होनी है. जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन राय की बेंच में सुनवाई होगी. गरिमापूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार का अधिकार टाइटल के तहत मामला सूचीबद्ध है. दोपहर बाद 2:15 पर सुनवाई शुरू होगी. 

इससे पहले 1 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए एसीएस (होम), डीजीपी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), हाथरस के डीएम और एसपी को भी कोर्ट ने तलब किया है. साथ ही मृतका के माता-पिता, भाई-भाभी को भी कोर्ट में हाजिर होना है. कोर्ट ने वरिष्ठ वकील जेएन माथुर को मामले में एमिकस क्यूरी बनाया है. सरकार की ओर से वीके शाही पक्ष रखेंगे.

एसडीएम अंजलि गंगवार और सीओ शैलेंद्र वाजपेयी के नेतृत्व में 6 गाडिय़ों के काफिले के साथ मृतका के माता-पिता दोनों भाई और भाभी लखनऊ के लिए रवाना हो गए. डीएम और एसपी भी काफिले के साथ ही लखनऊ के लिए निकले हैं. दोपहर दो बजे के करीब परिवार हाईकोर्ट में पेश होगा.

एसडीएम अंजली गंगवार ने कहा कि मैं भी पीड़िता परिवार के साथ जा रही हूं. उनकी सुरक्षा को लेकर पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. डीएम और एसपी भी हमारे साथ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here