सीए की परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई मंगलवार तक के लिए टली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आगामी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई मंगलवार (29 जून) तक के लिए टाल दी है। जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने आईसीएआई की ओर से जवाब देने के लिए कल तक का समय मांगे जाने के बाद सुनवाई टाल दी।

आईसीएआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रामजी श्रीनिवासन ने इस पर कल तक नोट दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की। इस मामले में तीन याचिकाएं लंबित हैं। पहली याचिका वकील अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने, दूसरी याचिका सत्यनारायण पेरुमल और तीसरी याचिका अमित जैन ने दायर की है। इसके अलावा करीब छह हजार चार्टर्ड अकाउंटेंसी के छात्रों ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है। छात्रों ने 15 दिनों तक चलने वाली ऑफलाइन परीक्षा में ऑप्ट आउट का विकल्प नहीं देने पर चिंता जताई है। पत्र में कहा गया है कि इस परीक्षा में उन छात्रों को भी कोई छूट नहीं दी गई है जो कोरोना की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

छात्रों ने कहा है कि उन्होंने अपनी चिंताओं से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) को अवगत कराया था लेकिन उसने उन चिंताओं पर कोई विचार नहीं किया। सीए की परीक्षा 5 जुलाई से होने वाली है, जिसमें पूरे देश से करीब तीन लाख छात्रों के शामिल होने की संभावना है। ये परीक्षा करीब 15 दिनों तक चलने वाली है।

छात्रों ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान छात्रों को फिजिकल रूप से परीक्षा में शामिल होने के लिए कहना जोखिम भरा है। अधिकांश छात्र 18 से 45 वर्ष के बीच हैं, जिन्हें अभी पूरी तरह से वैक्सीन भी नहीं दी गई है। इन छात्रों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here