मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट – मौसम विभाग

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण रातें ठंडी हो गई है। रविवार-सोमवार की रात को ठंड का अहसास देखने को मिला। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 24 शहरों में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। यहां एक डिग्री से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है। भोपाल में एक ही रात में पारा 2.4 डिग्री लुढ़क गया। यहां तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 18.9, ग्वालियर में 19.1, जबलपुर में 18.4 डिग्री तापमान रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 14.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। रात में सबसे ज्यादा तापमान सीधी में 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। नरसिंहपुर, नौगांव, सतना, टीकमगढ़ में पारा 20 डिग्री से ज्यादा ही रहा।

बिगड़े मौसम से मध्यप्रदेश में न सिर्फ तेज बारिश हो रही है, बल्कि कई जिलों में ओले भी गिर रहे हैं। वहीं, आंधी की स्पीड 70Km प्रतिघंटा तक पहुंच चुकी है। रविवार को प्रदेशभर में जोरदार बारिश हुई। वैशाख में सावन जैसी झड़ी लगी। कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। मई के पहले दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने गर्मी में पहली बार जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट और कटनी में भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी प्रदेशभर में है और यह काफी स्ट्रॉन्ग है। इस कारण प्रदेश में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो रही है। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।

इससे पहले शनिवार को भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सिवनी, मलांजखंड, मंडला, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सागर और छिंदवाड़ा में बारिश हुई। सिवनी में तो करीब एक इंच पानी बरस गया। इंदौर-ग्वालियर में भी मौसम बदला हुआ रहा। बारिश होने से कई शहरों में पारे में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश और ओले से घुली ठंडक के कारण दोपहर 2:30 पारा 18.6 डिग्री पर आ गया था। यह रविवार को दर्ज किए गए रात के न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से भी कम रहा। मौसम केंद्र के पास 70 साल का ही रिकॉर्ड उपलब्ध है। इसके मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है, जब अप्रैल के किसी एक दिन में इतनी बारिश हुई हो और दिन का तापमान रात से कम हुआ हो। दिन का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 14 डिग्री कम रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here