उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश शुरू, लखनऊ समेत कई जिलों में गर्मी से राहत

यूपी में मॉनसून की दस्तक से पहले ही झमाझम बारिश (Heavy Rain In UP) हो सकती है. इससे भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस हफ्ते के आखिर तक यूपी के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश (Pre-Monsoon Rain) हो सकती है. बुधवार को जारी की गई मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जून से पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है.

वहीं 12 जून को पूरे यूपी में ही तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसके बाद भयंकर गर्मी से यूपी के लोगों को राहत मिल सकती है. आज से ही मौसम में बदलाव (Weather Changes) देखने को मिल सकता है. यूपी के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ ही बारिश हो सकती है. यूपी के कई हिस्सों में पिछले चौबीस घंटों में भी तेज बारिश हुई. वहीं कई हिसों में हल्की बारिश देखी गई.

महाराजगंज के निचलौल में हुई तेज बारिश

सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर बारिश महाराजगंज के निचलौल में दर्ज की गई. वहीं दूसरे इलाकों में भी 2-2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं आगरा मेरठ में दिन का तापमान नॉर्मल से ज्यादा देखा गया. झांसी में सबसे ज्यादा गर्मी देखी जा रही है.वहां पर अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

11 जून से प्री-मानसून बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है. तपती धूप और गर्म हवा से हालत बहुत ही खराब है. अब बारिश होने से गर्मी में कुछ हद तक राहत जरूर मिल सकती है. मुंबई में तो मानसून तय समय से एक दिन पहले ही पहुंच गया,जिसकी वजह से बुधवार को तेज बारिश हुई. आज भी मुंबई में तेज बारिश के आसार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here