रामबन में भूस्खलन के चलते हाईवे बंद, जम्मू से आज नहीं रवाना हुआ अमरनाथ यात्रियों का जत्था

रामबन में भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। इसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं, मार्ग के बंद होने के चलते आज जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से अमरनाथ यात्रियों का जत्था कश्मीर के लिए रवाना नहीं हो सका।

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि रामबन के टी2 मरोग क्षेत्र में आज अलसुबह भूस्खलन हुआ है। भारी मात्रा में मलबा सड़क पर जमा हो गया है। इसके चलते हाईवे बंद है। सड़क को बहाल करने के लिए कार्य जारी है। 

ट्रैफिक पुलिस ने कहा, ‘जम्मू-श्रीनगर एनएचडब्ल्यू टी2 मरोग रामबन में भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यातायात नियंत्रण इकाई (टीसीयू) से पुष्टि के बिना एनएच-44 पर यात्रा न करें।’

17 अगस्त से बुड्ढा अमरनाथ यात्रा

एक जुलाई से शुरू हुई 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगी। इससे पहले जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और मंडलायुक्त जम्मू ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, बुड्ढा अमरनाथ यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए सुरक्षा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार और डीआइजी राजौरी पुंछ रेंज हसीब मुगल के साथ पुलिस और नागरिक प्रशासन के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई और सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया। एडीजीपी जम्मू और मंडलायुक्त को एसएसपी पुंछ विनय कुमार और डीसी पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी ने सुरक्षा और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here