हिजाब बवाल: ईरान हिंसा में मृत भाई की कब्र पर बहन ने बाल काटकर चढ़ाए

ईरान में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, बल्कि यह बढ़ता जा रहा है। मॉरल पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई महसा अमीनी की मौत के बाद से शुरू हुआ आंदोलन उग्र रूप ले चुका है। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिजाब विरोधी आंदोलन के दौरान हिंसा में मारे गए एक ईरानी व्यक्ति की बहन अपने भाई की कब्र पर बाल काटकर चढ़ाती नजर आ रही है। 

ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में 41 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। अब तक 700 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं। इस बीच, हिंसा में मारे गए ईरानी नागरिक जवाद हैदरी को दफनाए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हैदरी की बहन भाई की कब्र पर अपने सिर के बाल काट कर ईरान सरकार की हिजाब नीति का विरोध करती नजर आ रही है। 

वीडियो में हैदरी की मौत से दुखी महिलाएं उसकी कब्र पर फूल चढ़ाती दिख रही हैं। वहीं, हैदरी की बहन फूलों से ढकी कब्र के ऊपर विलाप करती हुई अपने बालों को चढ़ाती है, उसके पीछे शोकाकुल महिलाएं खड़ी हैं। इस वीडियो को लेकर ईरानी पत्रकार और कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद ने कहा कि अपने बाल काटकर ईरानी महिलाएं दुख और आक्रोश प्रकट कर रही हैं। 

ईरान की मॉरल पुलिस निशाने पर

उधर, 22 साल की महसा अमीनी की मॉरल पुलिस की हिरासत में मौत का दुनियाभर में विरोध हो रहा है। सैकड़ों ईरानी महिलाएं सड़क पर उतरकर सरेआम अपने बाल काटकर अनूठे ढंग से सरकार की अनिवार्य हिजाब नीति का विरोध कर रही हैं। अमीनी अपने परिवार के साथ कार से कहीं जा रही थी, इसी दौरान उनकी कार का रोकर अंदर बैठी महसा व अन्य महिलाओं के हिजाब की जांच की गई। महसा को ठीक ढंग से हिजाब नहीं पहनने के चलते हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद उसकी कथित तौर पर पुलिस मारपीट से मौत हो गई। हालांकि, ईरान की मॉरल पुलिस का दावा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई। इसे दुनियाभर में ईरान की निंदा हो रही है। 

फ्रांस में भी प्रदर्शन, लंदन में गिरफ्तारियां
उधर, ईरान में हिजाब अनिवार्य किए जाने के विरोध में फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रर्दशनकारियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस को पेरिस स्थित ईरान दूतावास की ओर बढ़ रहे सैकड़ों लोगों को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। दंगा विरोधी बल ने स्थिति नियंत्रित की। इस बीच, लंदन में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया, उग्र लोग ईरानी दूतावास की ओर बढ़ रहे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here