हिमाचल: स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी, 93.90 प्रतिशत रहा परिणाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 88013 छात्र बैठे थे। इनमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं हैं। 82342 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 327 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 1889 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है।

Commerce Toppers

कला संकाय में बेटियों ने क्लीन स्वीप कर दिया है। मेरिट लिस्ट में पहले 10 स्थानों पर बेटियों ने कब्जा कायम किया। एक भी छात्र टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। बिलासपुर की वाणी गौतम पहले 98.8% (494/500), एंजल और वंशिका दूसरे 98% (490/500) और शीतल वर्मा, तन्वी वर्मा तीसरे 97.8% (489/500) स्थान पर रहीं। 

Science Toppers

कॉमर्स संकाय में पहले सात स्थानों पर बेटियों ने बाजी मारी है। तनिषा भारद्वाज 98% अंकों के साथ पहले स्थान पर (490/500), माल्या भाटिया 97.4% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर (487/500) और शगुन सिंह 96.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर (484/500) रही हैं।

Science Toppers

क्षितिज, शगुन और अक्षिता ने विज्ञान संकाय में प्रदेशभर में टॉप किया है। तीनों ने 98.6% (493/500) अंक हासिल किए हैं। क्षितिज शर्मा गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर, शगुन राणा ईशान पब्लिक स्कूल हार (समलोटी) कांगड़ा और अक्षिता शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं की छात्रा हैं।

Science Toppers

विज्ञान संकाय में हमीरपुर जिले के सर्वाधिक नौ विद्यार्थी मेरिट सूची में आए हैं। सरकारी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने तीसरे और चौथे नंबर पर बाजी मारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here