हिमाचल BJP विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की फॉर्च्यूनर गाड़ी हादसे का शिकार

हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर से विधायक व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मंगलवार सुबह ऊना से हमीरपुर जाते समय विधायक सत्ती की गाड़ी सामने से गलत तरीके से आ रहे टेंपो की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीतम रही हादसे में किसी को गहरी चोटें नहीं आईं। स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद विधायक को छुट्टी दे दी गई। सत्ती ने बताया कि टेंपो चालक शायद नींद में था और हमारी गाड़ी की ओर से आ रहा था।  भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी लठयाणी के पास पलटी।

हादसे के समय गाड़ी में सतपाल सत्ती के अलावा असिस्टेंट रजिस्ट्रार ह्यूमन राइट्स शोभा धर्माणी, पीएसओ संदीप और गाड़ी चालक पूर्ण मौजूद थे। सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक सतपाल सिंह सत्ती हमीरपुर के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में लठियाणी के समीप अचानक गाड़ी नेशनल हाईवे के बीचोंबीच पलट गई। गाड़ी को पीएसओ संदीप कुमार ड्राइव कर रहे थे। तीनों को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं। सभी को जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here