हिमाचल बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित, 74.61% हुए पास, ऐसे करें चेक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) ने हाईस्कूल परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. 10वीं में कुल 74.61% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

हिमाचल बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए सभी स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. वहीं जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं वो निराश न हो. उन्हें पास होने का एक और मौका दिया जाएगा. इलिए सके स्टूडेंट्स को HPBOSE कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. जिसका आयोजन जुलाई में किया जाएगा. वहीं जो स्टूडेंट्स अपने नंबर से खुश नहीं हैं वो दोबारा से कॉपी चेक करा सकते हैं.

HPBOSE 10th Result 2024 कैसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
  • यहां मैट्रिक रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

करीब 95 हजार स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

इस साल 10वीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी जो 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को खत्म हुई थी. 10वीं में इस साल करीब 95 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा खत्म होने के बाद से ही स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.

2023 में 81,732 स्टूडेंट्स हुए थे पास

वहीं बात करें पिछले साल की तो 2023 में कुल 91,440 स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें से 81,732 स्टूडेंट्स पास हुए थे. स्टूडेंट्स काओवरऑल पास प्रतिशत 89.7% रहा था.ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना परिणाम एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइटपर देख सकते हैं. उन्हें अपनी मार्कशीट देखने के लिए अपना रोल नंबर और दूसरे जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. इन स्टेप्स को फॉलो कर के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here