हिमाचल: सवर्ण आयोग के समर्थकों और सिरमौर पुलिस के बीच संघर्ष

  • बालूगंज से एमएलए क्रासिंग की तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-मंडी हाईवे पर दो घंटे से यातायात पूरी तरह बंद है। मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के बाहर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 
  • संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यकताओं की गाड़ियों को टूटीकंटी क्रॉसिंग तक आने से न रोका जाए। जोर-जबरदस्ती की तो हिंसक होने को मजबूर हो जाएंगे। पुलिस मंडी हमीरपुर और अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की जतोग में चेकिंग कर रही है। वहीं सोलन से आने वाले वाहनों की शोघी में चेकिंग की जा रही है।
  • देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। रूमित ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बात करने नहीं आए तो तीन घंटे बाद शिमला के लिए कूच किया जाएगा। 
  • प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग आयोग अधिसूचित किया है। देवभूमि सवर्ण समाज संगठन की मांग है कि सामान्य वर्ग आयोग नहीं, सरकार सवर्ण आयोग का गठन करे। इसकी अधिसूचना नहीं एक्ट के तहत इसकी स्थापना चाहिए। जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग में जिस तरह से नियुक्तियां की जानी हैं, वे मौजूदा प्रावधानों के अनुसार राजनीतिक होंगी।
  • ये गैर राजनीतिक और कंपीटेंट लोगों की होनी चाहिए। सवर्ण लोगों के अधिकारों की आयोग रक्षा करे और एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए इसमें कार्रवाई का प्रावधान हो। ये सिविल कोर्ट की तरह काम करे।
  • देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ता टूटीकंडी क्रॉसिंग पर सड़क पर बैठ गए हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने शोघी में ख्वारा चौकी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 यातायात ठप कर दिया। शिमला चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here