हिमाचल: आज से शुरू होंगी स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं गुरुवार से लेगा। प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में हजारों विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विवि की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के 157 परीक्षा केंद्रों में 50 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। स्नातक डिग्री कोर्स में बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री अंतिम वर्ष की इन परीक्षाओं में पहली बार हर विषय की परीक्षा के दौरान ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था शुरू होगी।

इससे परीक्षा के दिन ही गैर हाजिर रहने वाले विद्यार्थियों का ब्योरा विवि को ऑनलाइन मिल जाएगा।  परीक्षा में ऑनलाइन जेनरेट किए गए रोलनंबर होने पर ही बैठने की अनुमति होगी। बिना रोलनंबर परीक्षा देने वालों को स्टे केस के तहत तय फीस चुकानी होगी।

सात अप्रैल से शुरू होने वाली यूजी की इन परीक्षाओं में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को विवि ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया था। हालांकि, इसके असल कारणों का विवि ने कोई खुलासा नहीं किया है। इन स्थगित की गई परीक्षाओं के कारण परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रथम व द्वितीय वर्ष के करीब एक लाख विद्यार्थियों को अभी परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के शेड्यूल को पुन: तय कर जल्द अधिसूचित कर दिया जाएगा। इसे विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इन परीक्षाओं के स्थगित होने से अब यूजी के पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार आज से 24 मई तक चलने वाली परीक्षाएं अब जून माह मध्य तक जा सकती हैं। 

ये भी पढ़े… हिमाचल: प्रशासनिक कारणों से यूजी प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं स्थगित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here