हिमाचल: कोरोना पर सरकार अलर्ट, प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने बुलाई बैठक

दुनियाभर में कोरोना मामलों में इजाफे के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियां करने के निर्देश जारी किए। सुभाशीष पांडा ने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिए और लगातार मामलों की संख्या पर नजर रखने को कहा। 

वहीं केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि नए वैरिएंट के प्रसार पर नजर रखी जा सके। अमेरिका, चीन समेत जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग से नए वैरिएंट्स की पहचान करने और अगर देश में कहीं भी कोई मामला हुआ तो उचित चिकित्सा उपचार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन की पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाकर भारत कोरोना पर अंकुश लगाने में सक्षम रहा है। इसकी बदौलत साप्ताहिक आधार पर अब सिर्फ 1,200 मामले सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here