हिमाचल: मनाली से लापता इज़राइल का पर्यटक सुरक्षित मिला

पर्यटन नगरी मनाली के हामटा से लाहौल घाटी के छतड़ू ट्रैकिंग रूट पर निकले इस्राइल के दो पर्यटकों में से एक लापता हो गया। मनाली और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने रेस्क्यू टीम भेजकर सैलानी की खोज शुरू कर दी। इस्राइली दूतावास की ओर से मुहैया करवाया गया हेलिकाप्टर रेस्क्यू टीम को लेकर रवाना किया गया।

सोमवार दोपहर को पर्यटक को ढूंढ लिया गया। वह छतड़ू से चार किलोमीटर दूर हामटा पास की तरफ कैंप में ठहरा था। पुलिस के मुताबिक इस्राइली पर्यटक रविवार को ट्रैकिंग के दौरान वापस अपने कैंप की ओर चला गया था। वह सुरक्षित है।

नौ जून को इस्राइल के दो पर्यटक युवान कोहान और रोन यार्न मनाली के हामटा पास से होते हुए छतड़ू के लिए रवाना हुए थे। रविवार को युवान छतड़ू पहुंच गया, लेकिन रोन यार्न रास्ता भटक गया। युवान ने कोकसर चेक पोस्ट पर इसकी सूचना दी। इसके बाद इस्राइली दूतावास, लाहौल और मनाली प्रशासन को इसकी जानकारी मिली। 

सोमवार सुबह इस्राइली दूतावास से मुहैया करवाया गया हेलिकाप्टर भी रेस्क्यू टीम सहित मनाली से छतड़ू की ओर भेजा गया। लाहौल प्रशासन ने भी टीम भेजी। रेस्क्यू टीम के अनुसार लापता पर्यटक रोन यार्न छतड़ू के समीप एक कैंप में ठहरा था। रेस्क्यू टीम में पुलिस, राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। लापता पर्यटक को मनाली पहुंचाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा और लाहौल के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। 

इस्राइल के पर्यटक स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बिना ट्रैकिंग पर गए थे। उनके साथ न कोई अनुभवी गाइड था और न ही अन्य ट्रैकर। दुर्गम ट्रैकिंग रूटों पर अनुभवी गाइड का साथ में होना जरूरी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here