हिमाचल: दो पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सरकार बड़ी- बड़ी बातें करती है गौ सेवा की लेकिन उनके राज में तस्करी बहुत चिंताजनक विषय है। दरअसल चकरभाठा थाना क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 4 में रहने वाले प्रार्थी सुमित नायक पिता ईश्वर नायक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह तकरीबन 10 बजे के आस पास उसे पता चला कि रहंगी और मुढीपार के रहने वाले दो व्यक्ति नरसिंह रोहिदास पिता राम प्रसाद रोहिदास उम्र 50 साल निवासी रहंगी और रामनिवास मेहर पिता सहुरा मेहर उम्र 52 वर्ष मुढीपार थाना बिल्हा के रहने वाले पशु तस्करी कर रहे हैं। 

तब ये हाईकोर्ट कालोनी के पीछे पहुंचा इस दौरान प्रार्थी के साथ अमित कुमार दीक्षित,महेश उपाध्याय व राजेश शर्मा के साथ अन्य लोग थे तब उन दोनो व्यक्तियों से पूछताछ किया तो पशु तस्करी की बात कबूली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामले को लेकर सियासत गर्म हो गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार पर गौरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि दो दिन पहले पथरिया मे पशु तस्कर पकड़े गये और आज रहंगी में पकड़े गये हैं। ऐसे मामले में शक्ति के साथ कार्रवाई करने की आवश्यकता है सरकार बड़ी- बड़ी बात करती है गौवंश सेवा की और उनके राज में गौ तस्करी हो ये चिंताजनक का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here