हिमाचल राज्यसभा चुनाव: भाजपा के हर्ष महाजन जीते, कांग्रेस के सिंघवी हारे

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में बड़ा खेला हो गया. कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी और कांग्रेस को बराबर वोट मिले हैं. पर्ची से हुए फैसले में हर्ष महाजन चुनाव जीत गए. हर्ष महाजन की जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी ने हार मान ली. सिंघवी ने हर्ष महाजन को बधाई देते हुए कहा कि मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं. बता दें कि दोनों दलों को  34-34 वोट मिले थे. दोनों दलों को बराबर वोट मिलने से पर्ची के जरिए फैसला कराया गया. जिसमें हर्ष महाजन ने जीत दर्ज की. हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ाने के लिए अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया.

कांग्रेस से सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी मैदान में हैं. वहीं, हर्ष महाजन बीजेपी से उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के 40 विधायक हैं. जबकि वोट 34 ही पड़े हैं. यानी क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस के पक्ष में कम वोट पड़े हैं, जबकि बीजेपी के पक्ष में 34 वोट पड़े हैं. बीजेपी के पास 25 विधायक हैं, तीन निर्दलीय विधायकों और 6 कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किए हैं. इससे हिमाचल प्रदेश में सुखबिंदर सिंह सुक्खू की सरकार अल्पमत में आ गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम रमेश ने सुक्खू से इस्तीफे की मांग कर दी है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here