हिमाचल: किन्नौर के सांगला में फंसे 95 पर्यटकों को किया रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में फंसे विदेशियों सहित कुल 95 पर्यटकों को पांच उड़ानों में सांगला से चोलिंग (किन्नौर) पहुंचाया गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छठी उड़ान तैयार है। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। सेना और आईटीबीपी की टीम बचाव अभियान में सहयोग कर रही है। उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बीते दिन भी जिला किन्नौर के भावावैली के कारा क्षेत्र में करीब 28 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और होमगार्ड के बचाव दलों को शीघ्र मौके पर भेजा गया। कारा में 28 व्यक्ति मवेशियों के साथ फंसे हुए थे। इनमें से 8 व्यक्ति ज्यूरी प्रजनन केंद्र, 4 कक्षस्थल फॉर्म, 3 नाथपा के निवासी और 10 भावा घाटी के निवासी थे। इन्हें प्रशासन की मदद से सुरक्षित मूलिंग गांव पहुंचाया गया है। वहीं तीन व्यक्ति कारा में मवेशियों की देखरेख के लिए रुके हैं। उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त इंडिया हाइक्स की टीम के 18 पर्वतारोहियों को भी काफनू बेस में सुरक्षित पहुंचाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here