हिंदू सेना ने दिल्ली में बदला बाबर रोड का नाम, लिखा अयोध्या मार्ग

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की मुख्य यजमान है। राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश भगवान राम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच दिल्ली में हिंदू सेना ने एक बड़ा कदम उठाया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने 20 जनवरी को दिल्ली स्थित बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया है। हिंदू सेवा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित होटल ललित के बाहर लगी बोर्ड पर बाबर रोड की जगह अयोध्या मार्ग का बैनर चस्पा किया है। बता दें कि यह बैनर भगवा रंग का है।

बता दें कि कई बार बाबर रोड का नाम बदलने की मांग उठाई जा चुकी है। इससे पहले कई सड़कों के नाम बदले भी जा चुके हैं। औरंगज़ेब रोड का नाम बदल कर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया था। हिंदू सेना कई बार मांग उठा चुकी है कि बाबर रोड समेत अन्य मुगल शासकों के नाम से संबंधित सड़कों के नामों को बदला जाना चाहिए।

अयोध्या में पूरी है तैयारी

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है। इस दिन अयोध्या के गर्भगृह में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति स्थापित की जा चुके है। मंदिर कैंपस और गर्भगृह में पुरोहितों ने पूजा पाठ के अनुष्ठान किए जा रहे है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here