अहमदाबाद के निजी स्कूल में हिंदू छात्रों से पढ़वाई नमाज, सरकार ने दिए जांच के आदेश

अहमदाबाद के एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत हिंदू छात्रों को नमाज अदा करने के लिए कहने के बाद गुजरात सरकार ने जांच के आदेश दिए। विरोध प्रदर्शन के वीडियो में एक शिक्षक को पीटते हुए दिखाया गया है। इस मामले में हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना शहर के घाटलोडिया इलाके में स्थित कालोरेक्स फ्यूचर स्कूल की 29 सितंबर की है। 

मामले में स्कूल ने माफी मांगते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न धर्मों की प्रथाओं के बारे में जागरूक करना था। किसी भी छात्र को इस्लामी प्रार्थना करने के लिए मजबूर नहीं किया गया था। घटना के संबंध में स्कूल के फेसबुक पेज पर एक वीडियो जारी किया था और उसे बाद में हटा दिया गया था। इसमें प्राथमिक वर्ग के एक छात्र नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद चार अन्य छात्रों को भी इस्लामिक प्रार्थना को गाते हुए देखा जा सकता है। घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल और अन्य दक्षिण पंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में धरना दिया।

केंद्र सरकार ने 18.5 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला : अनुराग 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में 18.5 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। ओडिशा दौरे पर आए ठाकुर के साथ कैबिनेट सहयोगी धर्मेंद्र प्रधान भी थे।

ठाकुर ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के कथित तौर पर राज्य में विपक्षी दलों भाजपा व कांग्रेस को जनविरोधी और विकास विरोधी कहे जाने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा, देश के लोग मोदी और उनकी नीतियों पर विश्वास करते हैं। मोदी की वर्तमान लोकप्रियता 78 प्रतिशत से अधिक है। वह न केवल देश में, बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। अनुराग ने कहा कि भाजपा ओडिशा में अगला लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने ओडिशा सरकार को पीएमएवाई (जी) के कार्यान्वयन के संबंध में एक नोटिस जारी किया गया था। अगर फिर भी कार्रवाई नहीं की तो ओडिशा सरकार को नया नोटिस जारी किया जाएगा।  

शोध छात्रों की फेलोशिप 20 फीसदी बढ़ी
केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों के शोध छात्रों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने जेआरएफ, एसआरएफ और रिसर्च एसोसिएट की फेलोशिप में करीब 20 फीसदी बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया, फेलोशिप का लाभ एक जनवरी, 2023 से मिलेगा। शिक्षा मंत्रालय को इस पर 725 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) को 31 हजार की जगह 37 हजार और सीनियर रिसर्च फेलो को 35 हजार की जगह 42 हजार रुपये मिलेंगे।

स्वचालित सीढ़ियों से दिव्यांगों को राहत : लेखी
रेलवे स्टेशन को यात्री फ्रेंडली बनाने की मुहिम में रेलवे जुटा है। इस कड़ी में रेल प्रशासन ने नई दिल्ली के अजमेरी गेट परिसर को स्वचालित सीढ़ी से लैस किया है। विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसका उद्घाटन किया। ये स्वचालित सीढ़ी प्लेटफार्म संख्या को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों को निर्बाध आवाजाही प्रदान करेंगे। 1 से 16 प्लेटफार्म के साथ-साथ अजमेरी गेट पर मेट्रो स्टेशन पहुंचना आसान होगा। इस मौके पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को इससे काफी राहत मिलेगी। एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने, जन उद्घोषणा प्रणाली, फुट-ओवर-ब्रिज, प्लेटफॉर्म शेल्टर, पेयजल, डस्टबीन उपलब्ध कराये जा रहे है।

57वें योग दिवस पर दस हजार साधकों ने किए आसन
भास्तीय योग संस्थान के तत्वावधान में छत्रसाल स्टेडियम माॅडल टाउन में आयोजित 57वें योग दिवस पर दस हजार से अधिक साधकों ने श्वेत वस्त्र पहनकर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इस मौके पर आकाश में उड़ते रंग बिरंगे गुब्बारे व शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। कार्यक्रम में दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, नोएडा, खतौली, उकलाना, नरवाना, टोहना आदि के साधकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देसराज ने सभी को बधाई देते हुए मधुमेह रोग व योग पर चर्चा की। महामंत्री ललित गुप्ता ने संस्थापक स्व.प्रकाश लाल काे श्रद्धापूर्वक नमन किया।

आईएलएंडएफएस समूह ने लौटाए 35,600 करोड़ रुपये
आईएलएंडएफएस समूह ने कुल 99,000 करोड़ रुपये के कर्ज में से करीब 35,600 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। साथ ही उसने 14 कंपनियों में अंतरिम वितरण के जरिये करीब 10,000 करोड़ रुपये का पुनर्भुगतान किया है। अक्तूबर, 2018 के आखिर में जब यह कंपनी कर्ज संकट के कारण बंद हुई थी, जब इस पर 99,000 करोड़ का बकाया था।

समूह के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने मंगलवार को कहा, कुल कर्ज में से सितंबर तक 35,650 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। यह रकम संपत्तियां बेचकर, बैंक से कर्ज लेकर और अन्य साधनों के जरिये जुटाई गई है। उन्होंने कहा, हम अंतरिम वितरण ढांचे के तहत 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर खुश हैं। इसका प्रस्ताव नए निदेशक मंडल ने किया था और पिछले साल राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने इसकी मंजूरी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here