हिसार: नकली करंसी छाप रहे एडवोकेट नवनीत और साथी विकास गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से होकर नकली करंसी के तार अब शिमला से जुड़े हैं। सीआईए की टीम ने शनिवार को शिमला में छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को लाखों रुपये की नकली करंसी के साथ पकड़ा है। तीसरे आरोपी बीएएमएस को कैथल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के गांव तलहेड़ी निवासी एडवोकेट नवनीत, नोर्थ दिल्ली के नाथपुरा, बुराड़ी एरिया के विकास कुमार पटेल और उत्तर प्रदेश के दादरी गांव के बीएएमएस पवन को अदालत में पेश किया है। अदालत से पुलिस रिमांड हासिल करेगी।

किराये का मकान लेकर बना रहे थे नकली करंसी

सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रहलाद ने बताया कि समालखा से पकड़े गए आरोपी अभय की निशानदेही पर शिमला के संजौली एरिया में छापामार कार्रवाई करते हुए एडवोकेट नवनीत और उसके साथी विकास को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 लाख 34 हजार 400 की नकली करंसी बरामद की। इसके अलावा लाखों रुपये की नकली करंसी प्रिंट की हुई मिली जिसकी कटिंग नहीं की हुई थी। 

उनके कमरे से लैपटॉप, इंकटेक प्रिंटर, ब्लैक प्रिंटर रेजर और प्रिंटर शीट बरामद हुई है। एडवोकेट ने किराये पर मकान लिया हुआ था। उक्त आरोपियों की निशानदेही पर कैथल से उत्तर प्रदेश के रहने वाले और बीएएमएस विनोद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4400 रुपये की नकदी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि नवीनत और विकास शिमला में नकली करंसी तैयार कर रहे थे। इन्होंने कहां कहां करंसी चलाई इस बारे में रिमांड लेने के बाद पूछताछ की जाएगी। पहले पकड़े गए आरोपी अभय को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here