दिल्ली में हिंसा के लिए गृह मंत्री जिम्मेदार, प्रधानमंत्री बर्खास्त करें: कांग्रेस

पिछले दो महीनों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने मंगलवार को ट्रैक्टर रैली निकाली। वैसे तो ये ट्रैक्टर रैली दिल्ली बॉर्डर और आसपास के इलाकों में होनी थी, लेकिन बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लाल किले पर पहुंच गए। इस दौरान वहां पर जमकर हिंसा हुई। साथ ही लाल किले की प्राचीर पर निशान साहिब को लहरा दिया। हिंसा के बाद अब मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदारी हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। ये मांग अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पीएम मोदी से करती है। उन्होंने आगे कहा कि हिंसा के बाद अब गृहमंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज करने की बजाए संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर रही है। जिससे साबित होता है कि ये बीजेपी सरकार की साजिश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here