कोविड-19 पर गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश, वायरस के नये प्रकार से सावधान रहने की जरूरत

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिनको अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. इसके तहत गृह मंत्रालय ने कोरोना का खतरा और ना बढ़े इसलिए सख्त निगरानी और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कंटेंमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन किया जाना जारी रहेगा. कंटेंमेंट जोन में पहले से निर्धारित किए गए रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन किया जाएगा. कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी (Physical distance) बनाए रखने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. 

गृह मंत्रालय ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के सक्रिय और नए मामलों में देश में लगातार गिरावट देखी गई है. लेकिन विश्व स्तर पर मामलों में उछाल को ध्यान में रखते हुए निगरानी, रोकथाम और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है. खासतौर पर ब्रिटेन में नया कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here