होंडा मोटरसाइकल ने भारत में 2022 गोल्ड विंग टूर लॉन्च किया

टू-व्हीलर्स में शानदार लग्जरी के नए चैप्टर की शुरूआत करते हुए  Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया) ने मंगलवार को भारत में 2022 Gold Wing Tour (2022 गोल्ड विंग टूर) लॉन्च किया। यह नया मॉडल जापान से सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) रूट के जरिए भारतीय बाजार में बिक्री किया जाएगा।

ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगे एयरबैग
लॉन्च के बारे में होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेंट और सीईओ, आत्सुशी ओगाता ने कहा, “पिछले वर्षों के दौरान गोल्ड विंग ने होंडा की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का नेतृत्व करते हुए अपनी प्रतिष्ठा को बेहद मजबूत बनाया है। टूरिंग के एक्सपीरियंस को नया आयाम देते हुए हम भारत में 2022 गोल्ड विंग टूर डीसीटी मॉडल विद एयरबैग के साथ दोपहिया वाहन में लग्जरी के नए अध्याय की शुरूआत करने जा रहे हैं।”

नए 2022 मॉडल के बारे में होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर- सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “होंडा गोल्ड विंग पिछले दशक के दौरान बड़े बदलावों से होकर गुजरी है, इसने लग्जरी, आराम और सुरक्षा को नया आयाम दिया है। गोल्ड विंग टूर अपने शानदार फीचर्स के साथ विभिन्न तरह की सड़कों पर राइड का बेहतरीन अनुभव देती है। हमें एलान करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि भारत में अब ‘2022 गोल्ड विंग टूर (डीसीटी)’ की बुकिंग शुरू हो गई है।”

इंजन और परफोर्मेंस
चेसीज की हैंडलिंग क्षमता का पूरा इस्तेमाल करते हुए इंजन एडिशनल पावर की डिलीवरी करता है। गोल्ड विंग टूर का 1833 cc लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वॉल्व एसओएचसी फ्लैट-6 इंजन 5,500rpm पर 93kW का पीक पावर और 4,500rpm पर  170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

दिग्गज मोटरसाइकल के कैरेक्टर और पावर डिलीवरी में नए बदलाव लाते हुए थ्रॉटल बाय वायर (टीबीडब्ल्यू) इंजन मैनेजमेन्ट 4 राइडर मोड्स (टूर, स्पोर्ट, ईकोन और रेन) में आता है और सस्पेंशन डैम्पिंग और ड्यूल कम्बाइन्ड ब्रेक सिस्टम (डी-सीबीएस) के साथ लिंक होता है। 

डीसीटी टेक्नोलॉजी
होंडा की ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) टेक्नोलॉजी के साथ गियर बदलना, स्पीड बदलना आसान हो जाता है और हर राइड मोड में अप/ डानउशिफ्ट की आरपीएम रेंज बेहतर हो जाती है। इसमें दो क्लच का इस्तेमाल किया जाता है- एक स्टार्ट-अप के लिए पहला, तीसरा, पांचवा और सातंवा तथा अन्य दूसरा, चौथा और छठा- हर क्लच के लिए मेन शाफ्ट होता है। इसमें आसान क्रीप फारवर्ड और बैक फंक्शन के फीचर भी हैं।

आराम का पूरा ध्यान
राइडर और पिलियन के लिए अलग सीट तथा पिलियन के लिए बैक रेस्ट एंगल (16 से 23 डिग्री) होने के कारण पीछे सवारी करने वाला व्यक्ति भी सहज महसूस करता है, उसके लिए मुवमेन्ट और ग्राउण्ड तक पहुंचना आसान हो जाता है। सीट कवर लग्जरी न्यू स्यूड/ सिंथेटिक लैदर के साथ आते हैं, पिलियन बैकरेस्ट एंगल राइड पीछे सवारी करने वाले को भी रिलेक्स रखता है।

फीचर्स
ड्यूल एलईडी फॉग लाईट्स के साथ फुल एलईडी लाइटिंग, में दोनों तरफ ऑप्टिकल लैंस काम में लिए गए हैं, जो ज्वैल-आई लो बीम लाईट सिगनेचर बनाते हैं। इसके अलावा ऑटो कैंसिलिंग इंडीकेटर जहां सिस्टम अगले और पिछले पहियों की गति के बीच के अंतर को पहचान कर राइडिंग की स्थिति के अनुसार इंडीकेशन को कैंसिल कर देता है।

आज के राइडरों को सुविधा और कनेक्टिविटी को बेजोड़ एक्सपीरियंस देने के लिए 2022 गोल्ड विंग टूर एप्पल कार प्ले और एंड्रोइड ऑटो के साथ आती है। इसकी मदद से राइडर अपने स्मार्टफोन पर पर्सनलाइज्ड जानकारी और कंटेंट पा सकता है, जैसे टेलीफोन नंबर और म्युजिक प्लेलिस्ट। इसके अलावा दो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट्स के साथ ब्लूटुथ कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है।

कलर, कीमत और उपलब्धता
होंडा ने अपने एक्सक्लुसिव बिग विंग टॉपलाईन डीलरशिप्स – गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोची (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) में 2022 गोल्ड विंग टूर डीसीटी विद एयरबैग की बुकिंग शुरू कर दी है।

एक्सक्लुसिव बिग विंग टॉपलाईन
कलरगनमैटल ब्लक मैटेलिक (ब्लेक्ड-आउट इंजन के साथ))
कीमत (एक्सशोरूमगुरूग्रामहरियाणा)39,20,000 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here