नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप से भाग लेकर लौटे रायपुर के खिलाड़ियों का सम्मान

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से खिलाड़ी पटियाला पंजाब में नौ से 12 अगस्त तक आयोजित की गई सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे थे। वहां से लौटे रायपुर जिला के खिलाड़ियों का रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा मंगलवार को जय सतनाम व्यायाम शाला में सम्मान किया गया। मालूम हो की नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर जिला के निम्नलिखित आठ खिलाड़ी और एक कोच भाग लिए थे।1 हंसराज मार्कण्डेय2 राजा भारती3 कोमल माहेश्वरी4 विजय कुमार महेश्वरी5 करण लहरे6 सुभाष लहरे7 भावेश सारंग8 लक्की मरकामअजय दीप सारंग कोचरायपुर जिला के कार्यकारी सदस्य भारतीय सेना के पूर्व सैनिक राजेश यादव ने पदक विजेता खिलाड़ी सुभाष लहरे और करण लहरे को 5-5 हजार रुपये नकद राशि देकर प्रोत्साहन बढ़ाया। वहीं जोरा कृषक नगर रायपुर के नरेश साहू ने दोनो खिलाड़ी को एक – एक हजार रुपए का पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया। अन्य खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष राधे श्याम साहू , कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव उपाध्यक्ष चौतराम राम अग्रवाल, संगरत्न गेडाम कोषाध्यक्ष बुधराम सारंग एवं शशि साहू उपस्थित थे।

मालूम हो कि रायपुर के सुभाष लहरे ने इस जूनियर नैशनल वेटलिफ्टिंग स्‍पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया, था, जो राज्य के लिए इस प्रतियोगिता का एकमात्र गोल्ड मेडल है। यह मेडल वर्षों बाद छत्‍तीसगढ़ ने जीता था।सुभाष ने पुरुषों के 67 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्नैच में 115 किलोग्राम व क्लीन एंड जर्क में 146 किलोग्राम कुल 266 किलोग्राम वजन उठाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इससे पहले सुभाष के बड़े भाई करन लहरे ने भी इसी स्‍पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here