सोनीपत रैली के बाद हुड्डा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की

सोनीपत में रैली करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान, हुड्डा ने हरियाणा में चल रहे विपक्ष आपके समक्ष और हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की फीडबैक दी। साथ ही सोनीपत में हुई रैली को लेकर रिपोर्ट दी।

बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की मजबूती उपस्थिति को लेकर मंथन किया गया। साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए भी एक्शन प्लान तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया।

शुक्रवार को बाबा साहिब डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस ने सोनीपत में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया था। सोनीपत, रोहतक और झज्जर इलाके को हुड्डा का गढ़ माना जाता है। रैली में जुटी भीड़ और जमीनी स्तर पर चलाए जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की फीडबैक सोनिया गांधी को दी गई।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है और लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इसके बाद दिनभर कार्यकर्ताओं के घर पर जनसंपर्क अभियान जारी रहा।

मोदी से बढ़ती हुड्डा की नजदीकियां
एक दिन पहले शुक्रवार को बाबा साहेब की जयंती पर संसद भवन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात ने भी राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। मोदी द्वारा हुड्डा का हालचाल जानना और उनके साथ हंसकर बात करने को लेकर राजनीतिक लोग कई तरह से कयास लगा रहे हैं। हालांकि, पहले से ही मोदी और हुड्डा के अच्छे संबंध रहे हैं। मोदी भी कई बार हुड्डा की प्रशंसा कर चुके हैं और हुड्डा के भतीजे की शादी में भी पहुंचे थे। गौर हो कि हुड्डा की हिसार के पास गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा प्रभारी विपल्ब देव ने भी उनका कुशलक्षेम पूछा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here