औरैया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत

औरैया दिबियापुर मार्ग पर गांव नगला जयसिंह के पास दो बाइकों की भिड़ंत में बाइकों के दोनों चालकों की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी मां बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों को गंभीर अवस्था में सैफई रेफर कर दिया गया जबकि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बुधवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे औरैया दिबियापुर मार्ग पर गांव नगला जयसिंह के पास दो बाइकों की तेज भिड़ंत हुई।

बताते हैं कि इस बीच पीछे से आ रहे एक ऑटो भी बाइकों से टकरा गया। इस दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार एक बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग बिधूना के कुचैली निवासी लउआ सिंह (61) को चिचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी बेटी मैनपुरी में बेबर की नगला कैली निवासी आराधना पत्नी महेंद्र सिंह एवं नातिन वंशू को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।

वहीं दूसरी बाइक पर सवार सहायल के पहाड़पुर निवासी छुन्नीलाल पुत्र नाथूराम एवं उसके साथी औरैया में तिलक नगर सैनिक कालोनी निवासी सुनील कुमार (27) पुत्र अजय कुमार को भी दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। लउआ सिंह को चिचौली अस्पताल में व सुनील कुमार को दिबियापुर सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल आराधना एवं छुन्नी लाल को गंभीर अवस्था में सैफई रेफर कर दिया गया।

हालांकि इस दुर्घटना में लगभग दो वर्षीय वंशू को हल्की-फुल्की खरोंच ही आई है। सूचना पर दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान एवं एनटीपीसी चौकी प्रभारी सोनी रावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने थाना पुलिस को बताया कि मृतक लउआ खेती गांव में खेती किसानी करते थे जबकि सुनील कुमार मजदूरी करते थे। प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि लउआ की शिनाख्त उनके बेटों ने पहुंचकर कर ली। जबकि सुनील कुमार की शिनाख्त उसकी जेब में मिले आधार कार्ड एवं ई श्रम कार्ड से हुई है। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

साले के बेटे की शादी में सम्मिलित होने जा रहे थे मृतक
कुचैली बिधूना निवासी लउआ अपनी बेटी आराधना और नातिन वंशू के साथ अपने साले के बेटे की शादी में सम्मिलित होने कानपुर देहात जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतक लउआ के बेटों अभिषेक और शेर सिंह ने बताया कि बुधवार को कानपुर देहात जिले के मुंगीसापुर निवासी उनके मामा रामदास के बेटे जय की शादी थी। वह दोनों लोग घर पर ही शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे। इसके पहले उनके पिता एवं बहन बाइक से मुंगीसापुर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में यह हादसा हो गया।विज्ञापन

बाइक चालक का हेलमेट हुआ चकनाचूर
दुर्घटना के दौरान मौके पर पड़ा चकनाचूर हुआ हेलमेट हादसे की भयावहता की कहानी कहता नजर आया। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना अधिक भयानक था कि एक बाइक चालक के सिर पर लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here