जम्मू में भीषण सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौके पर मौत

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ इलाके में एक कार गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी किश्तवाड़ (Kishtwar) के उपायुक्त ने दी है. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 4 महिलाएं और एक ड्राइवर भी शामिल है. घटना किश्तवाड़ के मारवाह (Marwah) इलाके में करीब साढ़ें पांच बजे के आसपास हुई है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने कहा है कि जम्मू मंडल के किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में एक टाटा सूमो कार नाले से सटी हुई थी जो बाद में खाई में गिर गई. सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में बैठे सभी लोग मारवाह के ही रहने वाले थे. हालांकि, अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वो सभी मारवाह के थे क्योंकि शवों की बरामदगी के बाद मृतकों की पहचान की जा रही है.

खाई में कार गिरने से अधिकारियों की मौत

अभी एक दिन पहले भी डोडा जिले में एक कार खाई में गिर गई थी जिसमें बैठे सड़क और वन विभाग के अधिकारियों की मौत हो गई थी. ये घटना सुबह के वक्त बटोटे-किश्तवाड़ हाईवे पर हुई थी. इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताते हुए कहा था कि अधिकारियों की मौत विभाग और समाज के लिए बड़ा नुकसान है.

200 मीटर खाई में गिरी कार

इस घटना में पुंछ के कार्यकारी अभियंता रफीक शाह, उधमपुर के सहायक कार्यकारी अभियंता कमल किशोर शर्मा और चालक मोहम्मद हफीज की मौत हो गई. एसएचओ ने कहा कि दुर्घटना में अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें जम्मू के राजकीय मेडकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये दुर्घटना कोहरे और भारी बारिश के कारण कम दृश्यता की वजह से हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here