कश्मीर को वंदे भारत की सौगात, फारूक अब्दुल्ला ने की ट्रेन से यात्रा, बोले- राहत की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सेवाओं की शुरुआत से घाटी की रेल कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसी क्रम में ट्रेन संचालन शुरू होने के तीन दिन बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने नौगाम स्टेशन से कटरा तक यात्रा कर नई रेल सेवा का अनुभव किया। उन्होंने इसे घाटी के लोगों के लिए लाभकारी बताते हुए अपनी संतुष्टि जाहिर की।

फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा से न केवल स्थानीय नागरिकों को बल्कि पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, “आज इस ट्रेन से कटरा तक की यात्रा कर रहा हूं, यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।” अब्दुल्ला ने इसे कश्मीर के लोगों के लिए एक सशक्त और भरोसेमंद परिवहन विकल्प बताया।

हवाई किराए से मिलेगी राहत

फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली यह रेल सेवा उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है जो सड़क मार्ग बंद होने पर एयरलाइंस का सहारा लेते थे, जहां किराए अचानक बढ़ा दिए जाते थे। इस रेल मार्ग से लोगों को महंगी हवाई सेवाओं से निजात मिलेगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह कश्मीर की बागवानी और कृषि उत्पादों के त्वरित परिवहन में भी मददगार साबित होगी।

पीएम मोदी ने 6 जून को किया था उद्घाटन

6 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से श्रीनगर के लिए पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहली बार है जब वंदे भारत ट्रेन श्रीनगर तक पहुंची है। इस आधुनिक ट्रेन को घाटी के मौसम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो माइनस तापमान और बर्फबारी में भी सुचारु रूप से चल सकेगी। इससे लोगों की यात्रा सुगम हुई है—जहां पहले कई घंटे लगते थे, अब सफर केवल तीन घंटों में पूरा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here