नजीबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी के झुण्ड के कारण घंटो जाम

कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर हाथियों का एक झुंड शुक्रवार को सड़क पर आ गया, जिससे यहां लगभग छह से सात घंटे तक यातायात बाधित रहा। इसके बाद हाथियों ने यहां एक पिकअप पर धावा बोल सारा अनाज चट कर दिया। हाथियों के झुंड के यहां घंटों खड़े रहने से यात्रियों को परेशान रहना पड़ा। 

नजीबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार दुगड्डा के पास हाईवे पर गजराज के झुंड ने शुक्रवार को कब्जा कर लिया। हाथियों ने एक मैक्स पिकअप वाहन पर धावा बोल दिया और वाहन में रखा सारा अनाज चट कर गए। पिकअप पर धावा बोलने के बाद हाथियों ने यहां जमकर उत्पात मचाया। 

करीब छह से सात घंटे तक हाईवे जाम रहने से यात्री परेशान रहे, लेकिन अनाज चट करने के बाद हाथियों के झुंड ने ऐसी हरकत की खूब ठहाके लगे। यात्री हाथियों के जाने का इंतजार करते रहे, लेकिन थोड़ा दूर जाकर हाथियों का झुंड फिर लौट आता। इसके बाद  हाथियों का झुंड नदी में पानी पीने और नहाते हुए पानी में खूब मस्ती करने लगा। 


हाथियों की इस हरकत को देख यात्री भी खूब रोमांचित हुए। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के झुंड को खदेड़ा।  इस दौरान हाईवे को दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here