हावड़ा पुलिस ने रामनवमी दंगा के आरोपी को बिहार के मुंगेर से किया गिरफ्तार

बिहार में मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र से पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हुई हिंसा मामले में आरोपी सुमित साव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल की पुलिस मेडिकल जांच कराकर सुमित को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। इसके बाद सुमित को पश्चिम बंगाल साथ ले जाएगी। आरोपी सुमित साव कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मक्ससपुर इलाके में अपने रिश्तेदार कालीचरण के बेटे के यहां छिपा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुमित पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह यहां धरहरा प्रखंड के बंगलवा में रिशेदार के घर रामनवमी के बाद आया था। रिश्तेदार से मिलने के बाद यह कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के यहां रह रहा था। सोमवार की देर रात पश्चिम बंगाल की पुलिस मुंगेर पहुंची। फिर कासिम बाजार पुलिस की मदद से आरोपी सुमित साव को गिरफ्तार कर लिया।

बंगाल की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट हावड़ा सिटी की सात सदस्यीय टीम बीती रात मुंगेर पहुंची थी। वहीं, इस टीम का नेतृत्व कमिशनर ऑफ पुलिस हावड़ा प्रवीण कुमार त्रिपाठी कर रहे थे। गिरफ्तार युवक सुमित कुमार साव हावड़ा के मानिक पंचगड़ा थाना क्षेत्र के शंभू हलदर लेन हावड़ा सलखिया का रहने वाला है।

आरोपी सुमित ने मुंगेर पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दिन पहले आया था। बंगाल पुलिस ने बताया कि रामनवमी के दिन हावड़ा शिवपुर में हुए दंगे में आरोपी युवक ने हथियार लहराते हुए फायरिंग की थी। उन्होंने कहा कि हथियार बरामद नहीं हुआ है। दो दिन पूर्व मुंगेर आया था। आरोपित को पहले सदर अस्पताल में ले जाकर मेडिकल जांच कराई जाएगी। अभी आरोपित से पश्चिम बंगाल की पुलिस पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here