बातचीत से हल निकाले सरकार, हम तैयार- किसान नेता राकेश टिकैत

दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज 68वां दिन है. पिछले दिनों सुरक्षाकर्मियों के साथ हुए टकराव के बाद सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

हम बातचीत के लिए तैयार हैं- राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बातचीत से इस समस्या का हल निकाले. हम बातचीत के लिए तैयार हैं, किसान मोर्च के जो 40 संगठनों की 40 सदस्यों की कमेटी है, उससे सरकार बात करे.

कांग्रेस सांसद ने काले कपड़े पहन कृषि कानूनों पर जताया विरोध

पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह ने बजट के दिन सोमवार को काले कपड़े पहन कर विवादास्पद कृषि कानूनों पर अपना विरोध जताया.

सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर 2 फरवरी तक इंटरनेट पर बढ़ाई रोक

गृह मंत्रालय ने सोमवार को सिंघु, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक बढ़ाते हुए 2 फरवरी तक करदी है. 26 जनवरी से अब तक तीन बार इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है. इससे पहले गणतंत्र दिवस पर (हुई हिंसा के दौरान भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया था. गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुए. हंगामे को देखते हुए पंजाब और हरियाणा में भी कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थीं.

बजट में किसानों के लिए वित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान

देश का बजट पेश करने के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. वर्ष 2021-22 के बजट में सरकार ने किसानों की आय लागत से डेढ़ गुना बढ़ाने का ऐलान किया है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बताया कि देश में गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या दोगुनी हुई है.  किसानों को 75 हजार करोड़ से ज्यादा दिए गए हैं. वित्‍त मंत्री ने दावा किया कि यूपीए सरकार से करीब तीन गुना राशि मोदी सरकार ने किसानों के खातों में पहुंचाई है. उन्‍होंने बताया कि  मोदी सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों को मदद दी गई है,  दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की MSP भी इस बजट में बढ़ाई गई है.

किसान आंदोलन: चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम

आज संयुक्त मोर्चा बनाएगा आंदोलन की अगली रणनीति

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के बाद से लापता किसानों की तलाश के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बनाई गई है जिससे वह कमेटी किसी भी सूचना के मिलने पर तालमेल बनाकर उसपर आगे की कार्रवाई कर सके.

ट्रैक्टर मार्च हिंसा, राकेश टिकैत समेत नौ किसान नेताओं से पूछताछ आज

ट्रैक्टर मार्च से जुड़ी हिंसा के बारे में राकेश टिकैत समेत नौ किसान नेताओं से आज पूछताछ होगी. उधर, लाल किले पर झंडा फहराने का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार आरोपी अंडरग्राउंड हो गया है . वहीं, आरोपी दीप सिद्धू घटना के बाद से कई बार फेसबुक लाइव कर चुका है. लेकिन पुलिस की पहुंच से अभी भी दूर है.

खाप चौधरियों ने किया गाजीपुर बॉर्डर कूच करने का एलान, केंद्र सरकार को चेताया

किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में आहूत महापंचायत में खाप चौधरियों ने पूरी ताकत के साथ गाजीपुर बॉर्डर कूच करने का एलान किया.केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के साथ ही सांसदों-विधायकों के खिलाफ उन्‍होंने नाराजगी जताई.

दिल्‍ली से नोएडा जाने वाले वाहनों को अक्षरधाम पर रोका, लंबा जाम लगा

गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) की सीमा पर चल रहे किसानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्‍ली से नोएडा जाने वाले वाहनों को ट्रेफिक पुलिस ने अक्षरधाम में रोक दिया है. दिल्‍ली से गाजीपुर होते हुए नोएडा जाने वाले वाहनों को अक्षरधाम पर रोककर यहां से नोयडा के लिए डायवर्ट किया जा रहा है.

हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसानों के मुद्दों पर होगी चर्चा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीन फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने की रविवार को घोषणा की. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में किसानों और राज्य से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

शिअद ने सिंघू बॉर्डर पर स्वतंत्र पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सिंघू बॉर्डर पर एक स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया की गिरफ्तारी की रविवार को निंदा की और आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रेस की स्वतंत्रता को कुचलकर तानाशाही रवैया अपना रही है.वहीं अधिकारियों ने बताया कि मनदीप पुनिया को सिंघू बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

गाजीपुर सीमा पर किसानों के जुटने का सिलसिला जारी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड से बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर सीमा पर जुट रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन अपनी गति खोने लगा था लेकिन टिकैत के भावुक अपील और मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत ने आंदोलन में जान फूंक दी.

‘जब तक सरकार बात नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा’

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि विपक्ष यहां पर वोट तलाशने नहीं आए। विपक्ष यहां हमदर्दी के लिए आता है। हम कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

राकेश टिकैत के आंसुओं का असर बरकरार

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आंसुओं का असर बरकरार है. तमाम पुरानी और नई बाधाओं के बावजूद दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के तंबू लगातार बढ़ रहे हैं.

दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का 68वां दिन

दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज 68वां दिन है. पिछले दिनों सुरक्षाकर्मियों के साथ हुए टकराव के बाद सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here