ज्वेलरी की दुकान में लगी भीषण आग, समय पर दमकल नहीं पहुंचने से हुआ लाखों का नुकसान

सांचौर जिला मुख्यालय स्थित बिश्नोई धर्मशाला के पीछे मंगलम ज्वेलर्स की दुकान में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिश्नोई धर्मशाला स्थित मंगलम ज्वेलर्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किया लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग बुझाने में ग्रामीणों के प्रयास नाकाम रहे। घटना की सूचना दमकल को दी गई और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टैंकर व बाल्टियों से पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। आगजनी की इस घटना नगर पालिका की घोर लापरवाही सामने आई। यदि दमकल टीम समय पर पहुंचती तो व्यापारी को ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन देरी से पहुंची दमकल की वजह से ज्वेलर्स दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया

अचानक आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर घटना की जांच कर रही है। इधर आगजनी की इस घटना से व्यापारी को हुए नुकसान को लेकर आक्रोशित व्यापारी भी मौके पर एकत्रित हो गए और नगर पालिका की लापरवाही को लेकर रोष प्रकट किया। व्यापारियों का कहना है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। व्यापारियों ने दमकल टीम के कर्मचारी व नगर पालिका के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here