फतेहाबाद में पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग, कई पशु जिंदा जले

फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में स्थित ढाणी शेरगिल के पास देर रात करीब 2:30 बजे एक पशु बाड़े में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक रूप से लगी कि पशु बाड़े में करीब 15 पशु जिंदा जलकर मर गए और करीब 12 से अधिक पशु गंभीर रूप से झुलस चुके हैं। पशु बड़े के मालिक मंगल सिंह ने बताया कि रात करीब 2:30 से 3:00 के बीच उसकी अचानक आंख खुली और उसने देखा कि पशु बाड़े में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठी हुई है। आनन-फानन में बाड़े में बंधे पशुओं को खोला गया लेकिन तब तक करीब 15 की संख्या में गाय, भैंस और बैल जलकर मर चुके थे और काफी संख्या में पशु इधर-उधर भागने की कोशिश में झुलस गए।  करीब 12 पशु झुलसने से जख्मी हैं। पशु बाड़े में कुल 65 पशु बंधे हुए थे।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे गांव जाखनदादी ग्राम पंचायत के सरपंच गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आग लगने के बारे में करीब 4:00 बजे पुलिस को सूचना दे दी गई थी लेकिन किसी ने भी कंट्रोल रूम में फोन नहीं उठाया। यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारी भी सुबह 10:00 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे। केवल कुछ डॉक्टर सूचना देने के बाद मौके पर आए और उन्होंने पशुओं का इलाज शुरू किया। पशु बाड़े में बंधे पशुओं को उसके मालिक मंगल सिंह ने लोगों से हिस्से पर लेकर रखा हुआ था और इसी से वह अपनी रोजी-रोटी चला रहा था।

आग लगने की इस घटना के बाद परिवार पर जहां एक तरफ आर्थिक मार पड़ी है वहीं इस दर्दनाक घटना से मंगल सिंह और उसके परिवार की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे सरपंच गुरप्रीत सिंह सहित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पशु बाड़े के मालिक की मदद करने की अपील की है। मौके डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि जो पशु जख्मी है उनका इलाज किया जा रहा है। करीब 12 से 15 पशु जख्मी हैं और इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पशु बाड़े में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे सरपंच ने भी यह बताया कि आसपास कोई बिजली लाइन भी नहीं है जिससे कि है शॉर्ट सर्किट का कारण समझ आए। फिलहाल प्रशासन से आग की इस घटना की जांच की भी मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here