कर्नाटक में राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकने से भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश

कर्नाटक में राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकने से भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के महासचिव धीरज लाटियान ने सिसौली गांव में आपातकालीन बैठक बुलाई है। फिलहाल सिसौली गांव में किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं की पंचायत चल रही है। वहीं चरथावल में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक सरकार का पुतला फूंका।

कर्नाटक में प्रेस वार्ता के दौरान पहले धक्का-मुक्की हुई, फिर राकेश टिकैश के ऊपर स्याही फेंक दी गई। वहीं भाकियू समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले शख्स की जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं। घटना के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर, मामले की खबर लगते ही भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। 

सामने आई यह बड़ी बात
स्थानीय मीडिया के अनुसार टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद उनके समर्थकों ने एक शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद चंद्रशेखर और राकेश टिकैत के समर्थक आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों में जमकर कुर्सियां चलीं। बताया गया कि दोनों पक्षों की ओर से हाथापाई की गई।

टिकैत ने लगाया बड़ा आरोप
राकेश टिकैत ने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here