देवबंद में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। देवबंद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कश्यप समाज के आरक्षण सम्बंधित ज्ञापन देने के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना होने वाले कांग्रेस फिशरमैन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेता गणों सहित सैकड़ों लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाईन भेजा।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में उस समय हड़कम्प मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि चरथावल के आस पास के ग्रामीण इलाकों से भारी भीड़ बसों और अन्य वाहनों के साथ सहारनपुर के देवबंद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कश्यप समाज के आरक्षण संबंधित ज्ञापन देने के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना हो रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद में पहुंचने की सूचना पर कश्यप समाज के सैंकडों महिला व पुरूषों ने बच्चों समेत आरक्षण की मांग को लेकर कूच करने का प्रयास किया, तो उनका सहारनपुर बस स्टैण्ड पर पुलिस से जबरदस्त टकराव हुआ। देवबंद जाने की जिद पर अडे कश्यप समाज के लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो उनकी पुलिस से झडप हो गयी, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिस कारण वहां पर भगदड मच गयी। फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इं. देवेन्द्र कश्यप समेत सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पुलिस की गाडी में लेकर पुलिस लाईन लाया गया, जहां से देर शाम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात रिहा कर दिया गया । उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद आने की सूचना पर कश्यप निषाद समाज को आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस फिशरमैन कमैटी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में बडी संख्या में कश्यप समाज के लोग देवबंद के लिए रवाना हो गये, जिन्हें थाना सिविल लाईन व शहर कोतवाली पुलिस ने सहारपुर अड्डे पर रोक लिया। पुलिस ने झडप के बाद देवबंद-सहारनपुर रोड स्थित सहारनपुर बस स्टैंड पर उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करने के लिए जाने के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद रही। उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना मांगपत्र देने के लिए देवबंद जा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन ने देवेंद्र कश्यप क़ो समर्थकों सहित गिरफ्तार कर लिया। देवेंद्र कश्यप और समर्थकों के साथ पुलिस खूब धक्का-मुक्की करती हुई नजर आई। पुलिस के इस रवैए पर उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सहारनपुर रोड पर जाम की स्थिति बनी रही और लंबा जाम लग गया। देवबंद में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कश्यप निषाद समाज के अनुसूचित जाति के आरक्षण की मांग को लेकर फिशरमैन कांग्रेस के तत्वाधान में ज्ञापन देने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर देवेंद्र कश्यप और और सैकड़ों अन्य व्यक्तियों महिलाओं को सहारनपुर बस स्टैंड से पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान इं. देवेन्द्र कश्यप ने कहा कि कश्यप निषाद समेत 17 जातियों एससी आरक्षण की लडाई केन्द्र व प्रदेश सरकार से जारी रहेगी और उनका संघर्ष अभी शुरू हुआ है। पुलिस ने इं. देवेन्द्र कश्यप के साथ ही जयभगवान कश्यप, सोमपाल कश्यप, मनोज कश्यप, संजीव कश्यप, हरपाल कश्यप, मांगेराम कश्यप, धर्मवीर कश्यप, सुशील कश्यप, जितेंद्र कश्यप, आनंद कश्यप आदि सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।

कांग्रेस फिशरमैन कमैटी के प्रदेश अध्यक्ष एंव कश्यप समाज के नेता देवेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी लोग कश्यप समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देने के लिए देवबन्द जा रहे थे। लेकिन हमें यहां पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती रोक लिया और हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है। उन्होंने बताया कि 7 साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने बयान में यह कहा गया था कि सरकार बनने के बाद कश्यप समाज एवं अन्य को आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन आज तक कश्यप समाज को किसी भी तरह का आरक्षण नहीं दिया गया है। देवेंद्र कश्यप ने कहा कि अब आगे जहां जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं और कार्यक्रम होंगे हम सभी कांग्रेसी फिशरमैन कमेटी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कश्यप समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने जाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here